नई दिल्ली, जून 18 -- जेनेलिया डिसूजा ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म फोर्स में काम किया है। फोर्स साल 2011 में रिलीज हुई थी और इसमें जॉन के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब यह अफवाह आई थी कि जॉन और जेनेलिया ने गलती से शूट के दौरान शादी कर ली थी। अब जेनेलिया ने इस मामले पर सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है।क्या था मामला दरअसल, फोर्स की रिलीज के दौरान ऐसा कहा गया था कि सेट पर शादी के सीक्वेंस को शूट करने के लिए रियल पंडित जी को बुलाया था और दोनों ने वो सब चीजें कर ली थी जो शादी में होता है जैसे वरमाला, मंगलसूत्र पहनाना, यहां तक की 7 फेरे भी ले लिए थे। अब सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जेनेलिया ने कहा, वो सब कुछ भी सच नहीं था। हमारी शादी नहीं हुई थी। ये सब स्टोरीज पीआर ने फैलाई थी और आप लोगों को उनसे पूछना चाह...