औरैया, अक्टूबर 13 -- औरैया, संवाददाता। त्योहारों के मद्देनज़र जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार को कोतवाली क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस ने न केवल संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली, बल्कि शहर के प्रमुख स्थानों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायज़ा लिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती औरैया के साथ अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी पैदल गश्त में शामिल रहे। अधिकारियों ने शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, बाजारों, बैंकों, एटीएम बूथों और पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की गई ताकि किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी को समय रहते सुधा...