मुरादाबाद, जून 11 -- मझोला के आजाद नगर में अवैध प्लाटिंग और बिना नक्शा के अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा अवैध निर्माण को चिन्हित करने की कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया। अवैध निर्माण को रोकने के निर्देश दिए, इसके बाद भी अवैध निर्माण बेखौफ अंदाज में किया जा रहा था। सक्षम अधिकारी की ओर से अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए। बुधवार को एमडीए के जेई ग्रीश पांडे व प्रवर्तन दल के सदस्य ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए फोर्स लेने के लिए घंटों तक मझोला थाने पर मौजूद रहे, मगर किन्हीं कारणों के चलते फोर्स उपलब्ध नहीं हो सकी। जिसके वजह आजाद नगर में की जाने वाली एमडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को टालना पड़ गया। एमडीए के जेई ने बताया कि फोर्स उपलब्ध होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...