प्रयागराज, मई 8 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। पड़िला हवाई अड्डे की जमीन से अतिक्रमण हटवाने पहुंची रक्षा संपदा की टीम को गुरुवार को लौटना पड़ा। टीम ने बताया कि पुलिस फोर्स नहीं मिल पाने की वजह से कार्रवाई रोक दी गई है। पड़िला हवाई अड्डे की 1294 एकड़ जमीन है। इसी में से रक्षा संपदा विभाग ने 200 एकड़ जमीन सीआरपीएफ को दिया है। बाकी की ज्यादातर हवाई पट्टी की जमीन पर इस समय लोगों का कब्जा है। रक्षा संपदा विभाग के डीईओ अमित मिश्रा और एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि सेना की जमीन पर बड़े पैमाने पर लोगों का कब्जा है। एक महीने से राजस्व टीम के साथ मिलकर सीमांकन और निशान लगाने का काम कर ही है। सोरांव थाने के उदयचंद्रपुर गांव में रक्षा संपदा की लगभग 25 बीघा जमीन पर लोगों का कब्जा है। इस जमीन पर मार्केट, अस्थायी दुकान और स्कूल खुल गए हैं। गुरुवार को राजस...