मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। लाइनपार में सीएम ग्रिड योजना से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अतिक्रमण के चलते कार्य नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को विरोध के चलते काम रुक गया था। शनिवार को नगर निगम अधिकारी प्रवर्तन दल और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। शुरुआत में लगा कि व्यापारी व स्थानीय लोग विरोध दर्ज कराएंगे, मगर निगम अफसरों के तीखे तेवरों के चलते साहस नहीं जुटा सके। पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान कई स्थानों पर पुरानी पाइपलाइन भी फट गई जिसे मौके पर ही ठीक कराया गया। शुक्रवार को इसी कार्य का विरोध स्थानीय लोगों ने किया था जिसपर निगम के अवर अभियंताओं की ओर से मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। शनिवार को कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, ...