चम्पावत, अक्टूबर 11 -- लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा फोर्ती में चल रही रामलीला ने श्रद्धालुओं को रामायण के पात्रों की जीवंत झलक दिखाई। इस दौरान दूर-दराज से कई लोग रामलीला देखने आए। फोर्ती में रामलीला कमेटी अध्यक्ष संदीप बगौली की अध्यक्षता पर लीला में अंगद-रावण संवाद की लीला का आकर्षक मंचन किया गया। रामलीला के बीच में कई मंत्र-मुग्ध करने वाले दृश्यों का मंचन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रेनू बगौली, सुमित पुनेठा, योगी दीनानाथ, योगेश बगौली, हिमांशु उपाध्याय, त्रिलोक उपाध्याय व चंद्र शेखर बगौली उपस्थित रहे। वहीं चमदेवल में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नर सिंह धौनी की अध्यक्षता में रामलीला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी व मयंक पुनेठा ने किया। अंगद-रावण की लीला को दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर मदन कलौनी, युगल धौनी, प्रकाश स...