नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अमेरिकन ऑटोमेकर फोर्ड ने भले ही भारतीय बाजार में कारों को बेचना बंद कर दिया है, लेकिन कंपनी इस बाजार में अभी भी कई संभावनाएं तलाश रही है। दरअसल. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि उसकी चेन्नई फैसिलिटी को बिल्कुल नए, नेक्स्ट-जेनरेशन इंजन बनाने के लिए रीपर्पज किया जाएगा। यह भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग मौजूदगी को फिर से शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कंपनी ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन करने की घोषणा की, जो सितंबर 2024 में साइन किए गए लेटर ऑफ इंटेंट के बाद हुआ है। यह एग्रीमेंट एक स्ट्रेटेजिक प्लान बताता है जो फोर्ड+ विजन के साथ मेल खाता है और ग्लोबल ऑपरेशंस के लिए भारत की मैन्युफैक्चरिंग एक्सपर्टीज का फायदा उठाता है। इस प्लान के तहत, फोर्ड चेन्नई प्लांट में एक पावरट्रे...