पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के फोर्ड कंपनी से लाइन बाजार जाने वाले रूट पर बस समेत अन्य बड़े वाहनों के परिचालन पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक लगा दी है। ऐसा रूट पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्णय लिया गया है। वैसे तो शहर के आधा दर्जन रूटों पर इन वाहनों की दिन में कुछ समय के लिए नो इंट्री है। परन्तु इसका अनुपालन महज फोर्ड कंपनी के पास हो रहा है। फोर्ड कंपनी के समीप प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की सख्ती के कारण गिरजा चौक से सीधा लाइन बाजार तक बड़े व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर ब्रेक लगा है, परन्तु ऐसे वाहन रूट बदल कर बाल सुधार गृह रोड से पंचमुखी मंदिर होकर आवाजाही कर रहे हैं। चिन्हित नो इंट्री वाले रूटों पर बड़े वाहनों के परिचालन के कारण जाम की समस्या तो बनती ही है, छोटे वाहनों के चालकों तथा बड़े वाहनों के चालक...