सहारनपुर, नवम्बर 14 -- रेलवे प्रशासन ने बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापक फोर्ट्रेस चेक अभियान चलाया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार के निर्देशन और सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक भरत सिंह के नेतृत्व में यह अभियान सुबह से शाम तक लगातार जारी रहा। इस दौरान 197 यात्री बिना टिकट के पकड़े गए। अभियान के दौरान स्टेशन को चारों ओर से किले की तरह घेरकर विभिन्न ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर सघन टिकट जांच की गई। गाड़ियों संख्या 14682, 20494, 12318, 15011, 14815, 20411 और 14816 में सघन चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 197 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। रेलवे ने इन यात्रियों से 84,305 रुपये किराया और जुर्माना वसूल किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बिना टिकट यात्रा न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि ...