बगहा, दिसम्बर 28 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। फोर्टीफाइड राइस की कमी से एडवांस सीएमआर चावल आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण धान की खरीदारी को जिले में गति नहीं मिल रही है। धान की खरीदारी के दो माह बीत जाने के बावजूद लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 16 फीसदी ही धान की खरीदारी हो सकी है।जिसके कारण किसान औने पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर है। फिलहाल जिले में 17 हजार मैट्रिक टन ही धान की खरीदारी हुई है। जिसके विरुद्ध मिलरो के द्वारा एक भी मैट्रिक टन चावल की आपूर्ति बिहार राज्य खाद्य निगम को नहीं की गई है। जिसके कारण सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना समर्थन मूल्य पर अनाजों की खरीदारी जिले में प्रभावित हो रही है। जिसका खामियाजा किसानों को उठानी पड़ रही है। विगत बर्ष जिले में लगभग 1.25 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदारी हुई थी। हालांकि उस दौरान खरीदारी से ...