हाथरस, मार्च 22 -- -प्रोफेसर खुद ही बनाता था यौन शोषण की लाइव वीडियो -अब फोरेसिंक लैब में प्रमाणिकता को भेजे जाएंगे साक्ष्य हाथरस, कार्यालय संवाददाता। आरोपी प्रोफेसर रजनीश की वीडियो, लैपटॉप और मोबाइल फोन को फोरेसिंक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। ताकि यह प्रमाणित हो सके कि इन वीडियो से कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। बागला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर डॉ. रजनीश लंबे समय से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था, लेकिन अब खुलासा होने के बाद वह सलाखों के पीछे है। रजनीश ने यौन शोषण की वीडियो बनाई थीं। अब पुलिस उन वीडियो को फोरेसिंक लैब जांच के लिए भेजेगी। इसके अलावा रजनीश से बरामद लैपटॉप और मोबाइल फोन को एफएसएल भेजा जाएगा, क्योंकि पुलिस की चार्जशीट के वक्त एफएसएल की रिपोर्ट उसे सजा दिलाने में काफी मददगार साबित होगी। कानून विशेषज्ञों क...