लखनऊ, अप्रैल 30 -- लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा पहलगाम आतंकी हमले से सबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ फेसबुक और एक्स पर पोस्ट इन वीडियो की जांच कर पता लगाएंगे कि कहीं यह फेक तो नहीं। पुलिस मामले की जांच में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, ताकि साक्ष्यों अथवा तफ्तीश में कोई कमी न रहे। ठोस साक्ष्यों के आधार पर पुलिस नेहा के खिलाफ कार्रवाई करेगी। साथ ही पुलिस को एक्स की रिपोर्ट का भी इंतजार हैं। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि नेहा सिंह की पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने एक्स अकाउंट से री-पोस्ट किया था। उन्होंने नेहा सिंह राठौर की तारीफ करते हुए उन्हें बहादुर लिखा। इंस्पेक्टर के मुताबिक उस पोस्ट का भी परीक्षण किया गया जा रहा है। साथ ही पोस्ट प...