गोरखपुर, अप्रैल 12 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शिवपुर चकदहा में हुए डबल मर्डर की घटना में मृतका पूनम का फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद अब उस सुराग को समझने के लिए अलग-अलग तरीके से घटनाक्रम को ट्रैक किया जा रहा है। शुक्रवार को सीओ अनुराग सिंह, इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शर्मा, एसएसआई अरविंद कुमार यादव, नीलेश राय सहित अन्य पुलिस टीम फोरेंसिक की रिपोर्ट को लेकर मंथन की। बीच-बीच में पुलिस को अन्य जानकारी मिलने लगी थी। पुलिस को उम्मीद है कि फोरेंसिक रिपोर्ट से घटना का जल्द खुलासा हो जाएगा। गुरुवार को पुलिस ने छह लोगों से पूछताछ की थी। शुक्रवार को भी पुलिस ने पूछताछ करके कुछ लोगों का बयान दर्ज किया। पुलिस के रडार पर आसपास के गांव भी हैं। मोबाइल टावर पर घटनावाली रात में एक्टि...