मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। दुष्कर्म के प्रयास मामले में समय से फोरेंसिक रिपोर्ट दाखिल नहीं करने पर एफएसएल गन्नीपुर के निदेशक को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने तलब किया था। गुरुवार को उनके अवकाश पर रहने के कारण सहायक निदेशक रिपुंजय कुमार सिन्हा विशेष कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए। विशेष कोर्ट ने उन्हें जांच के लिए भेजे गये सभी मामलों के साक्ष्यों की फोरेंसिक रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने को लेकर निदेशक को अवगत कराने का निर्देश दिया। वहीं सिविल सर्जन से मेडिकल जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश कराने के लिए विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो नरेंद्र कुमार को निर्देश दिया। फोरेंसिक रिपार्ट नहीं होने से चार्जशीट का संज्ञान नहीं ले पा रहा कोर्ट : पूर्वी चंपारण जिला से घर से झगड़ा कर भागी एक किशोरी ने अहियापुर थाना में ...