देवरिया, नवम्बर 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मईल के भागलपुर में फखरूदीन उर्फ मंगरु की मौत के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य के लिए विभिन्न स्थानों से नमूना एकत्र किया। पुलिस ने मौके से बीयर और शराब के खाली बोतल भी बरामद किए हैं। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर निवासी फखरूदीन उर्फ मंगरु पिछले दस दिनों से लापता थे। उनका शव पानी की टंकी से शनिवार को बरामद किया गया था। मामले में पुलिस ने गांव के ही दिनेश यादव पुत्र प्रेम यादव एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को मईल थानाध्यक्ष राकेश सिंह और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां परिजनों को भी बुलाया गया। पुलिस ने मौके से कुछ बीयर के केन और शराब के खाली बोतल भी बरामद...