बरेली, नवम्बर 3 -- एक लाख रुपये के इनामी डकैत फिरोज उर्फ इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ सोल्जर को मुठभेड़ में मार गिराने के दौरान पुलिस की ओर से आठ पिस्टल इस्तेमाल की गई थीं और घटनास्थल से डकैत की एक पिस्टल बरामद हुई थी। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए ये सभी पिस्टल एफएसएल लखनऊ भेजी हैं। बता दें कि बिथरी चैनपुर के गांव उदयपुर जसरथपुर में पिछले साल नवंबर महीने में कैसर खां के घर में डकैती पड़ी थी। इसमें वांछित डकैत फिरोज उर्फ इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ सोल्जर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। संभल में थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव मुकर्रमपुर का रहने वाला था। नौ अक्तूबर की सुबह भोजीपुरा थाने के बिलवा क्षेत्र में तीन थानों की पुलिस और एसओजी की दो टीमों ने इस डकैत को मुठभेड़ में मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से बारादरी इंस्पेक्टर धनं...