बागपत, जुलाई 5 -- बागपत पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण आगामी 22 जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए पुलिस लाइन में इंतजाम मुकम्मल किए जा रहे हैं। इनडोर आउट डोर में कई तरह से विशेष दक्षता प्रदान की जाएगी। फोरेंसिक साइंस, साइबर क्राइम की जानकारी मिलेगी। साथ ही उनकी शारीरिक और मानसिक दशा लगातार बेहतर रखने के उपाय भी बताए जाएंगे। ऑन लाइन कक्षा के माध्यम से लखनऊ से भी उन्हें ट्रेनिंग मिलेगी। प्रदेश भर में साठ हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है। इसके बाद उन्हें अलग-अलग जनपदों में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया है। बागपत में भी काफी संख्या में पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है। 22 जुलाई से सिपाहियों की इनडोर और आउट डोर ट्रेनिंग के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। विभागीय अफसरों ने डीजी ड्रेनिंग के निर्देशों के क्रम में इस बार व्यवस्था म...