नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार में एक फ्लैट के अंदर UPSC की तैयारी कर रहे 32 साल के छात्र रामकेश मीणा के सनसनीखेज मर्डर के मामले में हो रहे खुलासों ने सबको चौंका दिया है। एक हार्ड डिस्क में 15 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील वीडियो मिलने से एक ऐसा काला राज सामने आया है, जिसने इसे दिल्ली में इस साल के खौफनाक मर्डर में से एक बना दिया है। पुलिस के मुताबिक, इस खौफनाक मर्डर की मास्टरमाइंड मुरादाबाद की रहने वाली 21 साल की फोरेंसिक साइंस की छात्रा है, जो रामकेश मीणा की लिव-इन पार्टनर थी। आरोपी अमृता चौहान को जब यह पता चला था कि रामकेश ने चुपके से उसके इंटीमेट वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे और वो उन्हें डिलीट करने से मना कर रहा था तो उसने उसका मर्डर की पटकथा लिख दी। जांचकर्ताओं ने बताया कि भरोसे से शुरू हुआ रिश्ता धोखे और गुस्से में...