लखनऊ, दिसम्बर 3 -- फोरेंसिंक इंस्टीटयूट में क्राइम सीन मैनेजमेंट कोर्स शुरू लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ फोरेंसिंक साइंस में बुधवार से 'क्राइम सीन मैनेजमेंट कोर्स' शुरू किया गया। इसका उद्घाटन इंस्टीटयूट के संस्थापक डॉ. जीके गोस्वामी और एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा ने किया। डॉ. गोस्वामी ने कहा कि बीएनएस के तहत अब सात साल अथवा इससे अधिक सजा वाले अपराध में घटनास्थल का निरीक्षण फोरेंसिक विशेषज्ञों को करना जरूरी किया गया है। ऐसे में फोरेंसिक का काम ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ विवेचना की नींव होते हैं। इस मौके पर एडीजी नवीन अरोरा ने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य सही तरीके से उठाये जा ए तो कोई भी निर्दोष व्यक्ति अपराध में नहीं फंसेगा और न ही उसे सजा मिलेगी। इस मौके पर एडीजी को सम्मानित भी किया गया। इस ...