लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ। एम्स नई दिल्ली के फोरेंसिंक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. आदर्श कुमार ने सोमवार को यूपी की विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया। डॉ. आदर्श ने फोरेंसिंक विज्ञान के क्षेत्र में 30 साल के कार्य का अनुभव है। वह सीबीआई और एनएचआरसी के मेडिको लीगल एक्सपर्ट भी हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया में वह दो बार कॉमन वेल्थ फेलोशिप पाने वाले इकलौते शख्स हैं। वह यहां पर स्कॉटलैंड पुलिस के साथ भी काम कर चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. आदर्श ने एडीजी तकनीकी सेवा नवीन अरोरा से मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...