बिजनौर, नवम्बर 12 -- फोरलेन हाईवे के क्षतिग्रस्त होने का कार्य धीमी गति से कराए जाने से वाहनों चालकों के लिए परेशानी का सबब बना है। साथ ही हाइवे पर मरम्मत के चलते हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। फोरलेन हाइवे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। वाहन चालकों का आरोप है कि एनएचआई की हीलाहवाली की वजह से मरम्मत का कार्य धीमी गति से हो रहा है। कार्य के चलने की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यों की वजह से अचानक सड़क हादसे बढ़ गए है। जिसके चलते गांव हाफिजाबाद निवासी सुरेश की मौत भी हो गई। कई चोटिल भी हुए है। लोगों का कहना है कि इस हाईवे का निर्माण हुए मात्र 4-5 वर्ष ही हुए है। इतनी जल्दी हाईवे का क्षतिग्रस्त होना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। बता दें कि यह हाईवे क...