पलामू, जून 12 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी को जाम से मुक्ति मिलने का समय नजदीक आ चला है। हरिहरगंज फोरलेन बाइपास का निर्माण भी अब तेज हो गया है। हरिहरगंज के तेंदुआ गांव से औरंगाबाद(बिहार) जिले के कुटुंबा अंचल के पोला गांव तक सात किलोमीटर लंबा फोरलेन बाइपास रोड बनने के साथ इंटरस्टेट गाड़ियों का परिचालन शहर से होकर रोक दिया जाएगा। फोरलेन रोड निर्माण कंपनी शिवालया कंस्ट्रक्शन के लाइजनिंग पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डेहरी और पोला में जमीन अधिग्रहण की प्रकिया पूरी होते हुए निर्माण कार्य तेज गति से पूरा कर लिया जाएगा। हरिहरगंज अंचल के कौवाखोह के पास दस जुलाई 2024 टोल प्लाजा भी शुरू हो गया है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हरिहरगंज में रोजाना जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का...