साहिबगंज, नवम्बर 29 -- साहिबगंज। साहिबगंज सदर प्रखंड के पटवर टोला, भोलिया टोला, डिहारी गांव के बीच से फोरलेन सड़क बनाने का विरोध ग्रामीण कर रहे हैं। फोरलेन बनाने के दौरान खेती भूमि, घर आदि का अधग्रिहण हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार की पेरशानी हो रही है। इसे देखते ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को गांव के बाहर स्थित गोचर जमीन होकर बनाने की मांग की है। इसके लिए कई माह से गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार ओझा लड़ाई लड़ रहे हैं और जिला के आला अधिकारियों से लेकर केन्द्रीय मंत्रालय तक पत्राचार करते इस फोरलेन सड़क को गांव के बीच से हटा कर गोचर होकर बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पंकज ओझा ने प्रसिद्ध सिमरतल्ला झील को पक्षी आश्रयणी के रूप में विकसित करने को लेकर केन्द्रीय जलवायू व पर्यावरण विभाग आदि से मांग की है। पंकज ओझा के समर्थन में अब...