गोरखपुर, मई 27 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट बासस्थान निर्माणाधीन फोरलेन पर बड़हरिया गांव के समीप सोमवार की रात पौने दस बजे निर्माणधीन पुल के गड्ढे में गिरने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से भटहट सीएचसी पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। गुलरिहा थाना क्षेत्र के टिकरिया जंगल निवासी नीरज कुमार सिंह भटहट से बाइक से घर जा रहे थे। अभी बड़हरिया गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचे थे कि पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर कर गए, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई है। वहीं एक पैर फ्रेक्चर हो गया है। घायल को किसी तरह से लोगों ने बाहर निकाला। इसके साथ ही उसे एम्बुलेंस की मदद से भटहट सीएचसी भेजा गया। चिकित्सक ...