मऊ, जुलाई 6 -- मऊ, संवाददाता। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन निर्माण के बाद से घोसी तहसील के थानीदास मोड़ पर बाजार की रौनक गायब हो गई है। बाजार दो तरफ बंटने से जहां व्यापारियों का धंधा मंदा हो गया है, वहीं सामान खरीदारी करने वालों की भी समस्या बढ़ गई है। क्षेत्रीय लोगों ने फ्लाईओवर निर्माण की मांग की है। क्षेत्र के प्रवीण कुमार सिंह, विनोद, देवेंद्र, जितेंद्र, सुरेश, राकेश कुमार, नवल सिंह आदि लोगों ने बताया कि बीते दो साल से लगातार शासन और प्रशासन को पत्र भेजकर फ्लाईओवर निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। घनी आबादी होने के कारण यहां से रोज हजारों लोगों का आवागमन होता है। दोनों ओर ढाई-ढाई किलोमीटर तक लोहे के गार्डर लगा देने से बाजार को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। उत्तर और दक्षिण की ओर बने कट फोरलेन पार करते समय बीते दो ...