लातेहार, सितम्बर 29 -- मनिका,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क जहां विकास की नई राह खोलने की उम्मीद जगाती है। वहीं इसने बेलवाटांड़ समेत आसपास के ग्रामीणों के लिए परेशानियों का सबब भी खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन ने गांवों को जोड़ने वाली कई कच्ची और पक्की सड़कों का संपर्क पूरी तरह से तोड़ दिया है। रविवार को मनिका पंचायत भवन में मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों ने ठेकेदार और एनएचएआई के प्रति गहरा आक्रोश जताया। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने कहा कि यदि सर्विस रोड और अंडरपास की व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीण बड़े पैमाने पर आंदोलन को विवश होंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के दौरान दर्जनों संपर्क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। जिस सड़क को...