कोडरमा, मई 6 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरही से कोडरमा तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण पांच वर्षो में भी पूरा नहीं हो सका है। नवंबर 2019 से इस फोरलेन सड़क का निर्माण आरकेएस कंस्ट्रक्शन द्वारा करीब 27 किमी तक इसका निर्माण किया जाना है। लेकिन 2025 तक भी इसका निर्माण अभी तक अधूरा है। सुरक्षा की मापदंड को भी पूरा नही किया जा रहा है। हाल यह है कि फोरलेन सड़क के सर्विस लेन में झुमरी तिलैया के असनाबाद में कुंआ को भी नही हटाया जा सका है। जबकि आधे अधूरे नाला निर्माण भी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इंदरवा चौक के समीप भी आधा नाले निर्माण से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पांच वर्ष बाद भी खास कर झुमरी तिलैया शहर से जुड़े इलाकों में सर्विस लेन का निर्माण कार्य भी अधूरा है। भीड़ भा...