कटिहार, दिसम्बर 6 -- मनसाही, एक संवाददाता नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन रोड के सर्विस रोड में कई जगह क्षेत्र के लोगों ने अतिक्रमित कर उस पर अस्थाई के साथ कई जगह स्थाई घर भी बना लिए है, जिस कारण इस सर्विस रोड का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको ले कर हाईवे के अधिकृत अधिकारियों ने देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों मानव श्रमिक और जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया शुक्रवार को यह अभियान मनसाही के कजरा से महियापुर तक चलाया गया। इस दौरान दर्जनों स्थाई और अस्थाई कच्चे घरों को तोड़ा गया। मौके पर हाईवे के अधिकृत अधिकारी देवेंद्र तिवारी ने बताया कि इस अतिक्रमण के चलते रोजाना सड़क दुर्घटना होती रहती है। अतिक्रमित क्षेत्र के हटने से सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी और आवागमन सुगम होगा। एक सप्ताह के भीतर आजमनगर ब...