साहिबगंज, सितम्बर 3 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में मिर्जाचौकी- फरक्का फोरलेन रोड बनाने को लेकर अधिग्रहण किये गए भूमि पर बने मकान का मुआवजा राशि कम मिलने पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि मुआवजा राशि बहुत कम है। जितना मकान का मुआवजा मिल रहा है,उस राशि से फिर से मकान बनाना मुश्किल है । बाजार मूल्य से कम मुआवजा मिल रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारियों पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है। इसी कारण उन्हें कम मुआवजा दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुआवजे के नाम पर उनलोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि मकान का मुआवजा राशि बाजार दर के आधार पर करते बढ़ाया जाय। इसके लिए सरकार से मांग की गई है। ग्रामीणो...