रामगढ़, जून 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़-पतरातू फोरलेन में भदानीनगर बनगड़ा गांव के समीप मंगलवार को हादसा हुआ। भुरकुंडा रेलवे साईडिंग से स्पंज आयरन लेकर वेंकटेश फैक्ट्री जा रहा हाइवा ट्रक (जेएच24एल-6706) सुबह करीब साढ़े 8 बजे बनगड़ा गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में हाईवा चालक के चोटिल होने की खबर है, लेकिन दुर्घटना के बाद वो उसी अवस्था में मौके से फरार हो गया। इधर दुर्घटना के बाद हाईवा में लदा स्पंज आयरन सड़क पर पसर गया, जिससे एक लेन की आवाजाही प्रभावित हो गई। इसके बाद उक्त लेन को बंद कर भदानीनगर पुलिस ने सड़क पर पसरे स्पंज आयरन और दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जेसीबी व हाइड्रा की मदद से हटवाया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक फोरलेन में आवाजाही प्रभावित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...