बरेली, जून 18 -- बरेली-सितारगंज फोरलेन और रिंग रोड परियोजना के जमीन और परिसंपत्तियों के मुआवजे की जांच पिछले अगस्त में एनएचएआई हेडक्वार्टर की टीम ने की थी। प्रारंभिक जांच के आधार पर एनएचएआई के चेयरमैन ने तत्कालीन पीडी बीपी पाठक को निलंबित कर दिया था। 12 जून को बीपी पाठक के निलंबन की समीक्षा की। समीक्षा समिति की संस्तुति के आधार पर बीपी पाठक का निलंबन कैंसिल करते हुए बहाल कर दिया गया। पिछले साल अगस्त में एनएचआई हेडक्वार्टर की टीम ने कई दिन तक बरेली-सितारगंज फोरलेन और रिंग रोड के जमीन-परिसंपित्तयों के मूल्यांकन की जांच की। जांच में भूउपयोग परिवर्तन को लेकर सवाल उठाए गए थे। इसके अलावा परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी बताई गई थी। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने तत्कालीन पीडी बीपी पाठक को निलंबित कर दिया था। बीपी पाठक उड़ीसा के ढेंकनाल में...