अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र की उत्तरी सीमा पर गोसाईगंज बाजार के पास स्थित फोरलेन बाईपास पर गुरुवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना होते-होते बच गई। दिल्ली नंबर की कार तेज गति से बाईपास पर आ रही थी, लेकिन अधूरी सड़क और किसी भी प्रकार के चेतावनी संकेत न होने के कारण चालक स्थिति समझ नहीं सका और कार सीधे सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी। सौभाग्य से वाहन सवार सुरक्षित रहे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि भीटी तिराहे के पास जायसवाल साइकिल के निकट एक मकान के मुआवजा विवाद के कारण फोरलेन निर्माण कार्य बीच में रुका हुआ है। पीछे की ओर डेंटल केयर चिकित्सालय तक सड़क पूरी बन चुकी है और आगे की ओर भी सड़क तैयार है, लेकिन बीच का हिस्सा अधूरा होने से यह स्थान लगातार दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। बताया जा...