गढ़वा, नवम्बर 7 -- रमना, प्रतिनिधि। रांची-वाराणसी फोरलेन इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत प्रखंड मुख्यालय में फोरलेन बाइपास सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। अगर कार्य निर्वाध गति से चलता रहा तो इस वर्ष के अंत तक बाइपास पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है। फोरलेन बाइपास पर आवागमन आरंभ हो जाने के बाद रमना वासियों को जाम से मुक्ति मिल सकती है। करीब तीन किलोमीटर लंबे इस बाइपास के निर्माण से रमना बाजार और मुख्य चौक शहीद भगत सिंह चौक, हरी गणेश मोड, सर्वेश्वरी चौक सहित अन्य स्थानों पर लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अभी रांची-वाराणसी मार्ग एनएच 39 पर गुजरने वाले ट्रक और अन्य बड़े वाहन सीधे रमना बाजार से होकर गुजरते हैं। उससे रोजाना जाम की समस्या से दो-चार होने के साथ-साथ दुर्घटना की समस्या बनी...