अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रामघाट रोड कल्याण मार्ग फोरलेन होने से पहले विवादों में फंस गया है। शासन में हुई शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने रामघाट रोड कल्याण मार्ग के टेंडर प्रक्रिया को लेकर जांच बैठा दी है। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। शासन ने मार्च 2025 में सड़क चौड़ीकरण के लिए 420 करोड़ रुपये स्वीतृत किए थे। जनपद के एक जनप्रतिनिधि की ओर से रामघाट कल्याण मार्ग के टेंडर प्रक्रिया को लेकर शासन में शिकायत की गई है। शिकायत के बाद मुख्य सचिव की ओर से मंडलायुक्त को पत्र जारी किया गया है। जिसके बाद मंडलायुक्त ने मामले में चार अधिकारियों की जांच समिति गठित कर दी है। साल 2021 में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के निधन पर चौड़ीकरण को लेकर घोषणा की थी। लोक निर्माण विभाग ने इसका प्रस्ताव ...