बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र में रमजानपुर के समीप फोरलेन एनएच-31 पर रविवार को सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रही बाइक व साइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इसमें साइकिल सवार 55 वर्षीय हरेराम साह की मौत हो गयी। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सूजा पंचायत के भर्रा गाछी टोला निवासी स्व. अयोध्या साह का पुत्र था। जबकि, बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। हरेराम साह गंगा डेयरी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि उनके पिता गंगा डेयरी में करीब 14 वर्षों से इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे। रविवार को वे गंगा डेय...