कुशीनगर, नवम्बर 28 -- कुशीनगर। फोरलेन पर लगातार हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। एनएचएआई द्वारा मल्लूडीह से बहादुरपुर पुलिस चौकी तक फोरलेन के टर्निंग प्वाइंट पर निर्धारित दूरी के मुताबिक संकेतक (शाइनिंग बोर्ड ) लगाया जा रहा है। इसके अलावा फोरलेन क्रॉसिंग पर लाइटिंग सिस्टम भी दुरुस्त कराए जा रहे हैं। एनएचएआई अथॉरिटी द्वारा कराए जा रहे इन कार्यों से फोरलेन पर लगातार हो रहे हादसों में कमी आएगी। पिछले कुछ दिनों से फोरलेन पर मार्ग दुर्घटनाओ की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। फोरलेन पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने क्रॉसिंग पर लाइटिंग सिस्टम संकेतक एवं शाइनिंग बोर्ड का कार्य तेजी से कराना शुरू कर दिया है। एनएचएआई द्वारा कराए जा रहे इन कार्यों से घने कोहरे एवं...