आरा, फरवरी 17 -- -बिहिया थाने के दोघरा राही होटल के पास सोमवार की सुबह हादसा -चाय लेने ढाबे पर जाने के दौरान बाइक सवार ने मार दी ठोकर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा स्थित राही होटल के पास बाइक की ठोकर से यूपी निवासी ट्रक के एक खलासी की मौत हो गई। मृतक यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के बरुआ सबलपुर गांव निवासी श्याम लाल सिंह का 55 वर्षीय पुत्र अनार सिंह थे। ट्रक चालक और खलासी के रिश्ते के भतीजे रत्नेश कुमार ने बताया कि वे लोग आठ फरवरी को ट्रक लेकर पटना की ओर निकले थे। रविवार की रात दोनों पटना से कबाड़ी का सामान लोड कर लौट रहे थे। उस दौरान हाइवे पर बिहिया थाने के दोघरा स्थित राही होटल के समीप चाय पीने के लिए रुके थे। उसके चाचा खलासी अनार सिंह ट्रक से उतर कर चाय लेने के लिए ...