बक्सर, अक्टूबर 7 -- डुमरांव। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर प्रतापसागर के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक दवा व्यवसायी गंभीर रूप में जख्मी हो गया। तत्काल जख्मी को राहगीरों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। जख्मी की पहचान लंगटू महादेव मंदिर के समीप रहने वाले बिट्टू शर्मा के रूप में हुई है। जख्मी दवा कारोबारी है। बताया जाता है कि दवा व्यवसायी बाइक से बक्सर जा रहा था। तभी दूसरे लेन पर तेज रफ्तार कार ने आकर बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...