बस्ती, अप्रैल 23 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर जिले के नगर थानांतर्गत बसहवा के पास मंगलवार/बुधवार की देर रात करीब दो बजे डीसीएम व बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में क्षतिग्रस्त डीसीएम के केबिन में चालक फंस गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नगर देवेंद्र सिंह के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक डीसीएम चालक ने दम तोड़ दिया। क्रेन बुलाकर व फायर सर्विस की मदद से पुलिस ने डीसीएम में फंसे शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि पडरौना डिपो की बस मंगलवार की देर लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आ रही थी। वहीं डीसीएम गोरखपुर से बाराबंकी की तरफ से जा रही थी। देर रात करीब दो बजे बसहवा फ्लाईओवर के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। हादसे में डीसीएम चालक शान मोहम्मद पुत्र मो. शकील ...