पटना, अप्रैल 24 -- फोरलेन पर बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में हाजीपुर निवासी बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर की पत्नी आशा देवी की दर्दनाक मौत हो गयी। बस झारखंड के हजारीबाग से पटना आ रही थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घटना बुधवार अल सुबह घटी। दुर्घटना क बाद बस में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बस के अंदर फंसे यात्री चीखने -चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जूटे और बस में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने की मशक्कत करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आखिरकार स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैफिक पुलिस ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर की प...