कुशीनगर, दिसम्बर 10 -- जोकवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव के सामने फोरलेन पर मंगलवार देर शाम दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार फोरलेन पर तथा दूसरा सड़क की पटरी पर गिर गया। फोरलेन पर गिरे युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसर बाइक सवार समेत दो युवक घायल हो गये। युवक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। अखिलेश पटेल पुत्र प्रभु उम्र 30 वर्ष और सूरज लाल चौधरी 28 वर्ष निवासी धुनवलिया थाना तुर्कपट्टी किसी जरूरी काम से फाजिलनगर जा रहे थे और अलाउद्दीन उम्र 40 निवासी फुरसतपुर टेकुआटार थाना रामकोला अपने रिश्तेदारी में फाजिलनगर के पास अमरवा जा रहे थे। दोनों बाइक सवार जोकवा बाजार और फाजिलनगर के बीच पिपरा रज्जब के समीप पहुंचे थ...