बलिया, मई 21 -- बलिया, संवाददाता। शहर में मंडी के सामने बलिया-बांसडीह फोरलेन पर नाली का पानी सड़क पर बहने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गंदे पानी से सड़क पर गड्ढे बन गये हैं, जिससे ई-रिक्शा, साइकिल, बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं। मुख्य सड़क किनारे बने नाला की सफाई कराकर लोगों ने उबड़-खाबड़ पिच को ठीक कराने की मांग की है। कुशवाहा कालोनी के सामने नाली का पानी पिछले दो सप्ताह से सड़क पर बह रहा है। सड़क किनारे दोनों साइड कूड़े का ढेर भी लगा है। गंदे पानी की सड़ांध से अगल-बगल की कई कालोनियों के लोगों के साथ ही राहगिर भी परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व महिलाओं को हो रही है। मिड्ढी से परिखरा तक दोनों तरफ ढक्कन के साथ नाला, डिवाइडर व फोरलेन सड़क का कार्य दस वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है। कई जगह नाला निर्माण नही...