बेगुसराय, अगस्त 7 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र, एक संवाददाता। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना के समीप फोरलेन नेशनल हाईवे-31 पर बुधवार की रात बाइक से गिरने से एक शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसो वार्ड संख्या 13 निवासी मेघनाथ राय की 43 वर्षीया पत्नी अंशुमाला के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अंशुमाला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर बीहट नगर परिषद के ठकुरीचक अपने मामा के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान देवना के समीप फोरलेन पर बने गड्ढे की वजह से बाइक के असंतुलित होने पर वह बाइक से नीचे गिर पड़ी। पति एवं अन्य परिजन बेहोशी की हालत में उसे उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि अंशुमाला कुम्हारसो मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद...