गोरखपुर, जून 14 -- जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर क्षेत्र के भगवानपुर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारी शुरू हो गई। लोक निर्माण विभाग की टीम ने फोरलेन पर जर्मन हैंगर का खाका खींचा, जबकि वाहनों की पार्किंग के लिए एक्सप्रेस वे के किनारे व्यवस्था की जा रही है। रैंप बनाने का कार्य शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। पहले लोकार्पण समारोह की तिथि 17 जून को प्रस्तावित थी, लेकिन इससे आगे कोई तिथि घोषित होने की संभावना है। हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम भगवानपुर टोल प्लाजा के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ जर्मन हैंगर का पांडाल और मुख्य मंच बनाने के लिए फीता लेकर लम्बाई चौड़ाई का नाप जोख करते द...