गोरखपुर, अप्रैल 14 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थानाक्षेत्र के वनस्पति माता मंदिर के पास गोरखपुर देवरिया फोरलेन पर आए दिन सैकड़ों की संख्या में निराश्रित पशुओं के सड़क पर कब्जा रहता है। निराश्रित पशु राहगीरों के लिए खतरा बन गए हैं। गोरखपुर-देवरिया फोरलेन पर कुसम्ही जंगल में स्थित वनस्पति माता के मंदिर के पास प्रतिदिन शाम के पांच बजे सैकड़ों की संख्या में कुसम्ही जंगल में रह रहे निराश्रित पशु निकल कर गोरखपुर से देवरिया मार्ग पर कब्जा कर लेते हैं। मजदूर मोहन, मुराली, कोइल, करन, शेषनाथ आदि लोगों का कहना है कि गोरखपुर देवरिया सड़क फोरलेन तो बन गया, लेकिन निराश्रित पशु का खतरा बना हुआ है। लोगों ने निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...