गोरखपुर, अगस्त 25 -- गगहा। गगहा क्षेत्र के रावतपार चौराहे के पास सोमवार 11.30 बजे फोरलेन पर दो ट्रेलर में टक्कर हो गई। गनीमत रही की उस दौरान पीछे अन्य वाहन नहीं आ रही थी जिससे फोरलेन पर बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक, फोरलेन पर अचानक भैंस का झुंड आ जाने से आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक मार दिया जिसके कारण ठीक पीछे चल रही ट्रेलर ने आगे वाली ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को स्वास्थ्य केंद्र गगहा पहुंचाया। ड्राइवर कृष्ण नारायन चौधरी सोनहा बस्ती का रहने वाला है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...