बक्सर, जनवरी 31 -- पेज तीन के लिए ----- मातम टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन ले फरार ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बक्सर-आरा फोरलेन पर पुरवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय साइकिल सवार किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन सहित फरार होने में सफल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के साहोडीह निवासी अमीरचंद गोड़ पिता शुभग गोंड़ सब्जी की खेती करते थे। वह रोजाना अपनी सब्जी को ब्रह्मपुर चौरस्ता की मंडी में बिक्री करने के लिए साइकिल से लेकर आता था। शुक्रवार को भी वह साइकिल पर टमाटर लेकर यहां मंडी बिक्री करने के लिए आ रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन द्वारा पुरवा मोड़ के पास उनकी साइकिल में टक्कर मार दिए...