बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 3, कृतसागर गांव के पास शुक्रवार को फोरलेन पर हुई घटना जख्मी युवक को एक निज अस्पताल में कराया गया भर्ती कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को रफ्तार के चक्कर में एक बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकर हो गया। हादसा कृतसागर गांव के पास फोरलेन पर हुई। दुर्भाग्यजनक यह है कि हादसे के दौरान घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था और बाइक सवार युवक सड़क किनारे जख्मी आवस्था में घंटों पड़ा रहा। बाद में सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसे कृष्णाब्रह्म स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार डुमरांव के छठिया पोखरा निवासी रंजीत प्रसाद (32 वर्ष) पिता बबन प्रसाद घटना के समय ब्रह्मपुर की तरफ से भाया फोरलेन होते हुए डुमरांव अपने घ...