मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के मैदापुर चौबे स्थित न्यू फोरलेन पर मंगलवार दोपहर को तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर पलट गया। स्थानीय लोगों ने टैंकर में फंसे घायल चालक को बाहर निकाला और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। जख्मी चालक मझौलिया का रहने वाला है। वह सोमवार की रात कंटेनर लेकर घर आया था। मंगलवार की सुबह कंटेनर पर लोड माल को अनलोडिंग करने जा रहा था। इसी बीच उसका आंख लग गई, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर कई पलटी मारी है। गनीमत रही कि कोई इसके चपेट में नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...