बक्सर, अगस्त 19 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर फोरलेन पर एक ट्रेलर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। राहगीरों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी और जख्मी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जख्मी का इलाज किया। शिक्षक की पहचान सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार के रूप में हुई है। वह भदार के एक स्कूल से पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुराना भोजपुर अंडरपास से गुजरते समय ट्रेलर ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान फोरलेन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी ह...